Posts

Showing posts from January, 2022

20 साल की लड़की को बचाया दर्दनाक Dialysis से - 20 year old girl saved from painful dialysis

Image
नमस्कार मेरा नाम हबीबा है| हम अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है| मैं पिछले एक साल से किडनी की खराबी से परेशान हूँ| मुझे अचानक ही किडनी की खराबी के बारे में बता चला| किडनी में खराबी के कारण मुझे चक्कर आने लगे और चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगी| एकदम से शरीर में इतने सारे बदलाव को देख कर, मैं तो घबरा ही गयी थी क्योंकि मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मेरे शरीर में होने वाले बदलाव किडनी खराबी का कारण भी बन सकते है| पेट दर्द को समझा सामान्य दर्द:- मैं बीएससी 2 ईयर की स्टूडेंट हूँ| जब से मुझे किडनी की बीमारी हुई है मैं अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही हूँ| क्योंकि मुझे अपने ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ता है| मेरी पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है| एक तो मुझे पहले किडनी की खराबी की कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि पेट में होने वाले दर्द को मैंने हमेशा से सामान्य दर्द की तरह ही समझा| मुझे किडनी की खराबी के बारे में बहुत लेट पता चला| एक दिन में कॉलेज में क्लास ले रही थी कि अचानक मेरे पेट में दर्द सा होने लगा, मैंने सोचा थोड़ा सहन कर लेती हूँ| थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा लेकिन मेरे...