20 साल की लड़की को बचाया दर्दनाक Dialysis से - 20 year old girl saved from painful dialysis
नमस्कार मेरा नाम हबीबा है| हम अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है| मैं पिछले एक साल से किडनी की खराबी से परेशान हूँ| मुझे अचानक ही किडनी की खराबी के बारे में बता चला| किडनी में खराबी के कारण मुझे चक्कर आने लगे और चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगी| एकदम से शरीर में इतने सारे बदलाव को देख कर, मैं तो घबरा ही गयी थी क्योंकि मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मेरे शरीर में होने वाले बदलाव किडनी खराबी का कारण भी बन सकते है|
पेट दर्द को समझा सामान्य दर्द:-
मैं बीएससी 2 ईयर की स्टूडेंट हूँ| जब से मुझे किडनी की बीमारी हुई है मैं अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही हूँ| क्योंकि मुझे अपने ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ता है| मेरी पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है| एक तो मुझे पहले किडनी की खराबी की कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि पेट में होने वाले दर्द को मैंने हमेशा से सामान्य दर्द की तरह ही समझा| मुझे किडनी की खराबी के बारे में बहुत लेट पता चला| एक दिन में कॉलेज में क्लास ले रही थी कि अचानक मेरे पेट में दर्द सा होने लगा, मैंने सोचा थोड़ा सहन कर लेती हूँ| थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा लेकिन मेरे पेट का दर्द और भी तेज़ी से बढ़ने लगा| मैंने अपनी फ्रेंड को बताया और हम कॉलेज से छुट्टी लेकर सीधे घर आ गए| मैंने अपनी पापा को बताया आज सुबह से ही मेरे पेट में अंदर की तरफ बहुत तेज़ दर्द हो रहा है| मेरे पापा मुझे तुरंत हॉस्पिटल ले गए और डॉक्टर ने कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी| जब मेरी kft की रिपोर्ट आई तो डॉक्टर ने मेरे पापा को बताया कि आपकी बेटी का क्रिएटिनिन 14.3 Mg/dl बढ़ा हुआ है| जिसके कारण किडनी खराब हो चुकी है इसका डायलिसिस करना पड़ेगा|
डॉक्टर ने दी डायलिसिस करवाने की सलाह:-
मेरी किडनी की खराबी की बात सुनकर तो मेरे पापा भी एक बार डॉक्टर की बात सुनकर घबरा गए थे कि आखिर 20 साल की लड़की की किडनी भला इतनी जल्दी कैसे खराब हो सकती है? उन्हें डॉक्टर की बातों पर विश्वास नहीं आया| फिर वो मुझे अलीगढ़ में दूसरे हॉस्पिटल में ले गए, वहाँ के डॉक्टर ने भी किडनी खराब की शिकायत बताई| लेकिन पापा ने डायलिसिस करवाने से मना कर दिया था पापा ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि पहले मेरे बेटी का किडनी ट्रीटमेंट शुरू कीजिये|
एलोपैथी दवाई से नहीं मिला आराम:-
लगभग 2 महीने तक मैंने एलोपैथी दवाइयाँ खाई लेकिन उनसे भी खास फर्क नहीं पड़ा| फिर मेरे पापा को किसी ने सलाह दी कि आप आपकी बेटी का Ayurvedic kidney treatment क्यों नहीं करवा लेते| एक तो हमें भी पता नहीं था कि किडनी खराबी का creatinine treatment in Ayurveda से भी होता हैं| फिर मेरे पापा Ayurvedic kidney Treatment के बारे यूट्यूब पर देखने लगे| फिर उन्हें कर्मा आयुर्वेदा की Kidney Treatment without Dialysis की वीडियो देखी| मेरे पापा ने मुझे कर्मा आयुर्वेदा के Stop kidney dialysis वाले चैनल पर किडनी की बीमारी को ठीक करने से संबन्धित दूसरी विडियो देखने की सलाह दी| मैंने बहुत सारी विडियो देखी और जाना कि कैसे crietinine treatment Ayurveda से आसानी से किडनी की खराबी को ठीक किया जा सकता है|
डॉ.पुनीत ने बचाया डायलिसिस होने से:-
मेरे पापा ने कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल में एपोइंटमेंट बूक करवा ली| फिर हम अगले हफ्ते कर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और वहाँ किडनी विशेषज्ञ डॉ. पुनीत से मिलें, उन्होने मेरी रिपोर्ट देखी और बताया आपकी बेटी का क्रिएटिनिन तो 14.3 Mg/dl ये तो काफी बढ़ा हुआ लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है|Kidney Treatment without Dialysis| आप को हमारे द्वारा दी जाने वाली cretinine treatment Ayurveda दवाइयों को सही समय पर देते रहे| फिर हम एक महीने की दवा लेकर अलीगढ़ आ गए| डॉ. पुनीत ने जैसे आयुर्वेदिक दवाइयाँ लेने और डाइट प्लान को फॉलो करने की सलाह दी थी| मैंने भी ठीक वैसा ही किया समय पर दावा लेती रही और डाइट प्लान के हिसाब से ही खाना पीना खाती थी| 20 दिनों में ही मुझे आयुर्वेदिक दवाइयों का असर दिखने लगा| अब मेरे शरीर की सूजन भी काफी कम होने लगी थी मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा था| फिर हम दुबारा कर्मा हॉस्पिटल गए तो डॉ. पुनीत ने मेरी करेंट की kft रिपोर्ट देखी और उन्होने हमें बताया कि रिपोर्ट तो काफी अच्छी आई है और मेरा क्रिएटिनिन 14.3 से कम होकर 9.7 Mg/dl पर आ गया था| अब मैं पहले से काफी स्वस्थ महसूस कर रही हूँ जिसके लिए मैं डॉ. पुनीत का धन्यवाद करती हूँ|
Comments
Post a Comment